हजारीबाग झारखंड( आपकासमाचार)। जिले के चौपारण थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेक पोस्ट पर एक बड़े मवेशी तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक कंटेनर वाहन से क्रूरतापूर्वक भरे गये 34 मवेशी (24 भैंसा और 10 भैंस) बरामद किये और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चौपारण थाना पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर वाहन (संख्या- यूपी 70पीटी-9647) बरही की ओर से चौपारण होते हुए बिहार की तरफ मवेशी ले जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक बिंदेश्वर महतो और सशस्त्र बल शामिल थे। गठित टीम ने तत्काल चोरदाहा चेक पोस्ट पर वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान, संदिग्ध कंटेनर को रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान, कंटेनर के अंदर क्षमता से अधिक और अमानवीय तरीके से 34 मवेशी भरे पाये गये। पुलिस ने तत्काल कंटेनर और सभी मवेशियों को जब्त कर लिया। मौके से कंटेनर चालक कालका प्रसाद (पिता मैगोलाल प्रजापति, निवासी- गुलामीपुर हटवारा, थाना- सैनी, जिला- कौशाम्बी, उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद, उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस संबंध में चौपारण थाना में कांड संख्या- 235/25, के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(5)/3(5) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(डी), (ई), (एच) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
