स्कूल के बाथरूम में मिली जली हुई छात्रा, मौत -परिजन बोले, केरोसिन डालकर जलाया

  पुलिस वालों को थप्पड़ जड़े, स्कूल में तोड़फोड़, बाहर आगजन

पटना (आपकासमाचार)।  पटना में बुधवार को गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में 5वीं की छात्रा की जलकर मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साये परिजन और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। स्कूल के बाहर जाम लगाया, आगजनी •ाी की गयी। हंगामा रोकने आए पुलिस वालों को लोगों ने जमकर थप्पड़ मारे। परिजन का आरोप है कि बच्ची को कैरोसिन डालकर जलाया गया है। वो सुसाइड नहीं कर सकती है। छात्रा की पहचान दमडीया की रहने वाली जोया परवीन के रूप में हुई है। छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलसा था। सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि मौके पर बोतल मिली है। जिसमें करीब आधा लीटर केरोसिन तेल बचा था। बाथरूम को सील कर दिया गया है। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किये हैं।

•ााई बोला, सर ने बहन से मिलने नहीं दिया:

•ााई शहबाज ने बताया कि हम लोग क्लास में बैठे थे, पता चला आग लगी है। वो वॉशरूम में थी। गेट बंद था। केरोसिन तेल छिड़का गया है। मैंने सर से कहा कि मुझे जाकर देखने दीजिये। मैंने देखा कि मेरी बहन का बैग ले जा रहे थे। बाद में मुझे बताया गया कि वो मेरी बहन थी। सर मुझे जाने नहीं दे रहे थे। मैं अपनी बहन को देख नहीं पाया। बहन को केरोसिन तेल से जलाया गया है। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।

एसपी बोलीं, 4-5 दिन बाद स्कूल पहुंची थी बच्ची:

सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि बच्ची का पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है। परिजनों ने पहले •ाी छेड़खानी की बात कही थी। इसकी •ाी जांच की जा रही है। परिवार ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। आसपास के लोगों ने •ाी तोड़फोड़ की है। टीचर्स के साथ बदतमीजी की है। इसमें पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई है। पांच दिन से बच्ची स्कूल नहीं आयी थी। आज आई और सीधा बाथरूम में चली गयी। डीवीआर खंगाला जा रहा है। एक्सपर्ट्स को बुलाकर पता लगाया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.