सांप काटने से युवती की मौत
0
August 27, 2025
अनगड़ा (आपकासमाचार)। थाना क्षेत्र के काशीडीह जोड़ीमहुआ गांव में सोमवार की रात जहरीले सांप के काटने से फुलमनी कुमारी नामक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा कि फुलमनी कुमारी सोमवार की रात अपने घर में सोयी थी। तभी रात करीब 10 बजे एक जहरीले करैत सांप ने उसे काट लिया। सांप काटने की जानकारी मिलने के बावजूद परिजनों ने रात में ध्यान नहीं दिया और बच्ची को इलाज के लिए कहीं नहीं ले गए। मंगलवार की सुबह इलाज के अभाव में बच्ची ने दम तोड़ दिया। उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अनगड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया।
