अवैध शराब तस्करी: अररिया पुलिस ने पकड़ी 2520 लीटर अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार


 
अररिया (आपकासमाचार
)। बिहार में अररिया नगर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह को ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप को पकड़ा। शराब को असम से ट्रक पर लोड कर मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।मामले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी।


एसपी ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर पश्चिम बंगाल से अररिया होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाले है। प्राप्त सूचना के आलोक में एसपी ने सदर एसडीपीओ के नतृत्व में नगर थाना पुलिस की एक विशेष टीम जीरो माईल में पदस्थापित कर सड़क की नाकेबंदी करते हुए संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की।

जांच के क्रम में एक संदिग्ध ट्रक संख्या डब्लूबी41जे-2147 को रोककर उस पर लदे सामानों का जांच किये जाने पर ट्रक में चावल के बोरे के पीछे छिपाकर रखे गये 280 कार्टून में रखे कुल 3360 बोतल अरूणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 2520 लीटर बरामद किया। ट्रक पर चावल के बोरे की आड़ में शराब को छिपाकर रखा गया था।करीबन 650 किलो चावल भी ट्रक से बरामद किया गया।अवैध अंग्रेजी शराब के तस्करी के आरोप में गाड़ी चालक मुकेश राय एवं खलासी सतोष कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के माध्यम से शराब तस्करी के संगठित गिरोह में शामिल कुछ अन्य तस्करों के बारे में जानकारी मिलने की बात एसपी ने की।मामले में अररिया थाना कांड संख्या 367/25 धारा 111 (1)/338/336 (3) बीएनएस एवं 30 (ए)/41(1) बिमनि एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है और पुलिस तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को लेकर अनुसंधान कर रही है।

मामले में गिरफ्तार चालक वैशाली जिला के जटकौली घाट कन्हैली के रहने आले 35 वर्षीय मुकेश राय पिता सिंहासन राय है।वहीं दूसरा उनका सहयोगी मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के आनंदपुर भगोलिया का रहने वाला 37 वर्षीय संतोष कुमार महतो पिता स्व.दिलीप महतो है।

छापेमारी दल में अररिया नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,एसआई अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजनारायण यादव,एएसआई अमजद अली,पुष्कर सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.