अलकतरा से भरे टैंकर में लगी आग मिक्सर प्लांट में भारी नुकसान


 मरकच्चो (आपकासमाचार)।
थाना क्षेत्र के बरियारडीह स्थित मिक्चर प्लांट परिसर में मंगलवार की दोपहर एक हादसा हो गया। प्लांट में खड़े अलकतरा से भरे टैंकर में अचानक आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी टैंकर जलकर खाक हो गया। घटना में प्लांट में रखे कई उपकरण को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी थाना प्रभारी मरकच्चो को दी गयी। थाना प्रभारी के द्वारा दिये गये सूचना पर दमकल गाड़ी को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना में प्लांट की मशीनरी क्षेत्र को भी नुकसान पहुंचा है। गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित इंडियन आॅयल पंप और बिरहोर कालोनी से महज 50 मीटर सटे संजय कंस्ट्रेशन अलकतरा प्लांट में अचानक भयानक आग लग गयी। आग मंगलवार को दोपहर 2:15 बजे लगी। जिसके बाद आस पड़ोस में अफरा तफरी मच गया। प्लांट पर अलकतरा खाली करने आए ट्रक जेएच 10 सीपी 8780 में उस वक़्त लग गयी जब अलकतरा खाली करने के लिए डामर में आग लगाया जा रहा था। ट्रक में आग लगने के बाद टैंकर ड्राइवर सचिन सिंह (साकिन पसियाडीह मरकच्चो निवासी) ट्रक छोड़ कर प्लांट से बाहर भाग गया। उक्त प्लांट बोकारो निवासी विनोद जैन और अनिरुद्ध सिंह का बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार अलकतरा ट्रक धनबाद निवासी मनीष जयसवाल का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से यह प्लांट संचालित है उसी वक्त से बिरहोर कॉलोनी में बसने वाले आदिवासियों का जीना दूभर हो गया है क्योंकि पिच प्लांट से निकलने वाले इस जहरीले धुआं से आदिवासी बच्चों पर प्रदूषण का प्रभाव पड़ रहा है। वहीं अगर मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय में दमकल सेंटर होता तो नुकसान कम होता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.