कोडरमा (आपकासमाचर)। जिले के जयनगर थाना अंतर्गत जयनगर बाजार में गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान करतब दिखाने के चक्कर में एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में जारी है। घायल की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के लोहडण्डा ऊपर टोला निवासी 25 वर्षीय अनिल यादव (पिता महादेव यादव) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सार्वजनिक गणपति पूजा समिति जयनगर, तूफान क्लब के द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया गया था। जिसके निमित रविवार को भव्य जुलूस के साथ विसर्जन का आयोजन किया जा रहा था। समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि उक्त जुलूस जयनगर स्थित देवी मंडप से निकल कर जयनगर बाजार होते हुए डोमचांच मोड़ के पास स्थित एक अन्य देवी मंदिर जाती है। इसके पश्चात प्रतिमा का विसर्जन जयनगर के पूरब नदी में किया जाता है। उन्होंने बताया कि जुलूस काफी शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया था। ऐसे में उक्त युवक कहां से आया इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा अपने मुंह में पेट्रोल भरकर जैसे ही माचिस मारकर करतब दिखाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान उसके दाढ़ी में पहले से ही कुछ पेट्रोल के अंश लगे रह जाने के कारण आग उसकी दाढ़ी में लग गयी, जिससे वह झुलस गया। उन्होंने बताया कि उसके मुंह में लगे आग को वहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत बुझाते हुए उसे स्थानीय निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां इलाज के पश्चात उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया।
