मंदसौर में सोयाबीन की फसल पर पीला मोजेक रोग का प्रकोप, नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे जारी



मंदसौर (आपकासमाचार) । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले में सोयाबीन की फसल पर पड़ रहे पीला मोजेक रोग की स्थिति का सही आकलन करने एवं प्रभावित क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निदेर्शानुसार नुकसानी सर्वे कार्य लगातार जारी है। इस कार्य हेतु राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में राजस्व अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं संबंधित पटवारी शामिल हैं, जो सक्रिय रूप से खेतों में पहुंचकर फसल की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। जिन किसानों की फसल पीला मोजेक रोग से प्रभावित हुई है, उनके खेत का सर्वे अनिवार्य रूप से किया जाएगा। साथ ही कृषि विभाग द्वारा प्रभावित गांवों में भ्रमण कर किसानों को इस रोग से बचाव एवं नियंत्रण के उपाय भी बताए जा रहे हैं। शासन एवं प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है। वास्तविक नुकसानी का सही सर्वे कर आगे की कार्यवाही की जाएगी, ताकि प्रभावित कृषकों को समय पर राहत और आवश्यक सहयोग मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.