दंतेवाड़ा (आपका समाचार)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र के बहनार गांव में मंगलवार देर रात एक खौफनाक वारदात हुई। गांव में रहने वाले राजू कर्मा की उस समय हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर के आंगन में सो रहा था। अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर बचेली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश में कर रही है।
आंगन में सो रहे ग्रामीण की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी
0
October 15, 2025
