लातेहार झारखंड (आपकासमाचार)। जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में स्थित पातम-डाटम जलप्रपात में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ। यहां नहाने के दौरान दो युवक डूब गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। दूसरे युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है।
मृतक की पहचान सनी कुमार के रूप में हुई है, जबकि लापता युवक का नाम नीतीश कुमार है। दोनों युवक पलामू जिले के रजवाडीह गांव के रहने वाले थे और अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए यहां आए थे।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की। एक युवक, सनी कुमार, का शव पानी से निकाल लिया गया। वहीं, अंधेरा होने के कारण दूसरे लापता युवक नीतीश कुमार की तलाश रोक दी गई। सोमवार सुबह स्पेशल गोताखोरों की टीम को बुलाकर फिर से खोजबीन की जाएगी।
