गाजियाबाद (आपकासमाचार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को कांग्रेस के जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता मेरठ रोड पर इकट्ठा हुए। वे पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और विरोध जताया। पप्पू पहलवान ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से समाज आहत हुआ है, और यह न केवल एक मां का, बल्कि प्रधानमंत्री के पद का भी अपमान है। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
