ढाबा पर युवक से मारपीट, निगरानी बदमाश और साथी गिरफ्तार




रायगढ़ (आपकासमाचार)।
। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक निगरानी बदमाश मनोज झरिया और उसके ढाबा कर्मचारी सुनील सिदार को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। यह कार्रवाई डूमरपाली गांव के निवासी लालजीत सोनार की शिकायत पर की गई, जिसे जान से मारने की धमकी मिली थी।

पीड़ित लालजीत सोनार ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे मनोज झरिया ने उसे अपने ढाबे पर बुलाया और वहां काम करने का दबाव डाला। जब लालजीत ने मना किया, तो मनोज और उसके कर्मचारी सुनील ने उसे गाली दी और लाठी-घूंसों से हमला किया। इस दौरान धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

डरकर लालजीत वहां से भागा और अगले दिन घरघोड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और तुरंत जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मनोज झरिया के ढाबे पर छापा मारा, जहां दोनों आरोपी मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने मनोज से एक डंडा और तलवार जैसा हथियार और सुनील से एक डंडा बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपियों में 38 वर्षीय मनोज कुमार झरिया और 29 वर्षीय सुनील सिदार शामिल हैं। दोनों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.