अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)(आपकासमाचार)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोमवार, 1 सितंबर को एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागढ़ इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि नाबालिग अपने पिता के शराब पीने और आए दिन होने वाले विवाद से परेशान थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
